स्मार्ट मीटर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय


फाफामऊ। इन दिनों फाफामऊ परिक्षेत्र मे एक दर्जन से अधिक लोग प्राइवेट कंपनी का स्पेयर्स बताकर बाजार के घर घर व प्रतिष्ठानों तथा दुकानो  पर एकाएक पहुंच कर विधुत मीटर चेक करने लगते है। और विजली बिल मांगते है। मोबाइल मे सारा डाटा फिट कर स्मार्ट मीटर लगाने की बात कर रीडिंग को स्टोर होने की बात बता कर स्मार्ट मीटर लगवाने पर जोर देते है। जब कोई पूर्ण परिचय बताने को कहते है तो दुर्व्यवहार कर लडाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। और मुकदमा लिखाने की धमकी देते है अभी कुछ दिन पूर्व एक बर्तन व्यापारी के दुकान मे घुस कर मारपीट व तोडफ़ोड़ किया गया। इस संबंध मे दोनो तरफ से फाफामऊ थाने मे तहरीर दी गई है। जिससे व्यापरियों घोर में आक्रोश है। स्थानीय व्यापारी संगठनों ने स्मार्ट मीटर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। 

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार