माइक्रोटेक ने लांच किया लिथियम बैटरी व वाईफाई इन्वर्टर

 कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के 150 से अधिक रिटेलर्स

जौनपुर: उत्पादों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता व ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार की रात शहर के कुल्हनामऊ स्थित द गोल्डन ट्री होटल में रिटेलर कांफ्रेंस में अपनी नई लिथियम बैटरी और लक्स वाई-फाई इन्वर्टर को बाजार में उतारा। कार्यक्रम का प्रायोजन एसएम. एंटरप्राइज़ द्वारा किया गया।

माइक्रोटेक के नॉर्थ हेड सुनील सूद ने कंपनी की नई बैटरियों की खूबियों बताते हुए स्पष्ट किया कि एमटेक पॉवर का माइक्रोटेक से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि माइक्रोटेक गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सेवा के क्षेत्र में लगातार अग्रणी रहा है। फर्म के अधिष्ठाता अनूप सिंह ने कहा एसएम एंटरप्राइज़ पिछले 38 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में कार्यरत है और माइक्रोटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ जुड़कर हम गर्व महसूस करते हैं।

ज़ोनल हेड अनिल मारवाह ने कहा माइक्रोटेक की बैटरियाँ 150Ah से लेकर 250Ah तक की रेंज में उपलब्ध हैं, जो अधिक समय तक चलने व उपभोक्ता की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई हैं। स्टेट हेड अमरेश कुमार ने सोलर पैनल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

एरिया मैनेजर अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि माइक्रोटेक की बैटरियां एसी, कूलर, सबमर्सिबल पंप व अन्य घरेलू उपकरणों को आसानी से चला सकती हैं। सर्विस हेड कृष्णा ने दावा किया कि कंपनी की सर्विस टीम 24 से 48 घंटे के अंदर गारंटीड सेवा प्रदान करती है। पीआईसी राहुल वर्मा ने कहा कि माइक्रोटेक का ऑनलाइन UPS लंबे समय तक टिकने वाली तकनीक के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह ने किया। शेषनाथ सिंह ने आभार जताया। इस दौरान शुभम श्रीवास्तव व नीलेश की टीम ने 150 से अधिक रिटेलर्स का रजिस्ट्रेशन भी कराया। आयोजन में जिले भर  के रिटेलर्स, व्यवसायी व तकनीकी प्रतिनिधि शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार