तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल व नकदी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई।

चौकी प्रभारी सहतरीया उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्रा व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गड़ियवा नर्सरी के पास से हरिश्चन्द्र गुप्ता, आर्यन पटेल और अजीत सरोज को दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बरामद बाइकों में स्प्लेंडर प्लस और सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं, जिनके नम्बर प्लेट बदलकर बेचा जाने वाला था। साथ ही चिटबन्दी के 390 रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार