जौनपुर में चार वार्ड हॉटस्पॉट्स स्थल चिन्हित, लगाई गयी मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी



          जौनपुर।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर जौनपुर जिला प्रशासन ने  जिले में उन 4 वार्डो को हॉटस्पॉट्स स्थल के रूप में चिन्हित किया है जहाँ से कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाये गये है। ऐसी सभी स्थलों पर 24 घंटे मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई गयी है । जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में  कहा गया है कि जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव के केस संज्ञान में आए हैं और 4 वार्डों स्थल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें देवरिया गांव बक्सा ब्लाक व तहसील बदलापुर, फिरोसेपुर क्षेत्र नगर पालिका जौनपुर, लाल दरवाजा क्षेत्र नगर पालिका जौनपुर, बड़ी मस्जिद क्षेत्र नगर पालिका जौनपुर क्षेत्र शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इन स्थलों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सैनिटाइजेशन टीम एवं आवश्यक वस्तुओं के डिलीवरी की टीम को ही आने जाने की अनुमति दी है, जिससे कंटेंटमेंट प्लान के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराया जा सके और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। शासनदेश  के क्रम में अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गयी  है,जिसमें ग्राम देवरिया तहसील बदलापुर में खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा मो0न0 8765058994 को प्रातः 6.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बदलापुर मोबाइल नंबर 9670352276 को अपराह्न 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, पशु चिकित्सा अधिकारी बक्सा मोबाइल नंबर 9451228057 को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। 
इसी क्रम में मो0- फिरोसेपुर तहसील सदर नगरी क्षेत्र में जिला गन्ना अधिकारी मोबाइल नंबर 7081202241 को प्रातः 6.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोबाइल नंबर 9450807594 को अपराह्न 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोबाइल नंबर 9453004193 को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक, मोहल्ला बड़ी मस्जिद तहसील सदर नगरी क्षेत्र में अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण खंड 9473942684 को प्रातः 6.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम 9839087298, 9839270136 को अपराह्न 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, अधिशासी अभियंता जल निगम रखरखाव शाखा 9473942685 को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक, मोहल्ला लाल दरवाजा तहसील सदर नगरी क्षेत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक 9454457371 को प्रातः 6.00 से अपराह्न 2.00 तक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत 8004797667, 7318460469 को अपराह्न 2.00 बजे से रात 10.00 बजे तक, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 8795964050 को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक के लिए तैनात किया जाता है।
  इस संदर्भ में  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम संपूर्ण एरिया को पूरी तरह सील व प्रतिबंधित किया जा रहा है, अपने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, खाद्यान्न, अंडा आदि के लिए चिन्हित ठेले का निरीक्षण करना जिससे कि इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति जनमानस को प्राप्त हो सके। संबंधित क्षेत्र एरिया में सैनिटाइजर का कार्य नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा कराया जाएगा। ग्राम देवरिया क्षेत्र में तहसील बदलापुर एवं बक्सा ब्लॉक द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। संबंधित नामित अधिकारी/मजिस्ट्रेट सैनिटाइजेशन कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करायेगे। 
चिकित्सकों की टीम द्वारा क्षेत्रों में डोर टू डोर मेडिकल स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। नामित मजिस्ट्रेट स्वास्थ्य विभाग टीम से समन्वय स्थापित कर डोर टू डोर डिलीवरी करेगे एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जनपद में फिरोसेपुर, बड़ी मस्जिद एवं लाल दरवाजा लगभग एक-एक किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत है, जिसमें नामित अधिकारी/मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर से समन्वय स्थापित करते हुए सीमा चिन्हाकंन करते हुए उनमें कंटेनमेंट की कार्ययोजना संचालित करेंगे। सभी अधिकारी/मजिस्ट्रेट प्रयोग किए जाने वाले वाहन पर अपने सेक्टर का नाम एवं क्रमानुसार मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अंकित करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से नामित मजिस्ट्रेट के सापेक्ष पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि नामित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित हो सके और हॉटस्पॉट्स को सील किया जा सके। इसके अलावा जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड को रिजर्व में मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है तथा उनको आदेशित किया गया है कि प्रत्येक समय ड्यूटी हेतु तैयार रहेंगे। आवश्यकतानुसार इनकी ड्यूटी किसी भी क्षेत्र में लगाई जा सकती है। संबंधित रिजर्व अधिकारी बिना जिलाधिकारी की अनुमति के जिले से बाहर नहीं जाएंगे तथा सभी नामित अधिकारी/मजिस्ट्रेट थाना कोतवाली में रात 10रू00 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे ताकि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल