सेवा भारती की सेवा रसोई में अब जन सहयोग शुरू



       जौनपुर। कोविड 19वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में   लाक डाऊन की अवधि में कोई भूखा न रहे के मकसद को लेकर   आर एस एस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के तत्वावधान में संचालित सेवा रसोई में अब जन सहयोग शुरू हो गया है इस क्रम में अहमदपुर  निवासी  अहमदपुर निवासी छात्र जीवन में हम सब के नीतिन सिंह, निर्भय सिंह, निक्कू सिंह पुत्र गण  स्व.नागेन्द्र सिंह  ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर  पूर्व प्रमुख आशुतोष सिंह जमैथा की प्रेरणा से सेवा रसोई के संचालन में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग किया है।  इस आशय की जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री रवि शंकर सिंह ने सहयोग करने वालो के प्रति हार्दिक आभार जताया है। 
सहयोग कर्ताओ ने कहा वह सेवा रसोई में उपस्थित हो कर गरीब परिवारों की सेवा करना चाहते है  लेकिन लाक डाऊन के चलते वाराणसी में फंसे हुए है ।इस पुनीत कार्य में उपस्थित हो कर अपना श्रमदान न कर पाने का खेद है। 
गरीबो को भोजन कराने के  22 वें दिन आज सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष संजय पाण्डेय  सहित देवेन्द्र तिवारी प्रतिनिधि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, प्रेम सिंह, सिपिन सिंह, विपिन सिंह, नवीन सिंह, आनन्द सिंह, बबलू दूबे, आर पी सिंह आदि सेवा रसोई में अपना योगदान दिया। आशीर्वाद अस्पताल के प्रबंधक धर्मराज कन्नौजिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है