बाहर से आने वालों की सूचना थाना एवं कन्ट्रोल रूम को दे-डीएम

 

जौनपुर।जिला प्रशासन ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी थानाध्यक्ष ध्यान दें कि इस समय काफी लोग चोरी-छिपे अन्य राज्यों से व अन्य शहरों से अपने जनपद जौनपुर की सीमा में चोरी छिपे प्रवेश करके घरों में जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सतर्क निगाह रखी जानी  है।जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं पहले 14 दिन उनको शेल्टर होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा ।स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। यह हर हाल में सुनिश्चित करें । उचित होगाकि प्रत्येक दिन गांव के चौकीदार, प्रधान से आप स्वयं बात कर ले और गांव की जानकारी ले ले कि कोई व्यक्ति आया तो नहीं है। सभी प्रधानों से अपील की गयी  है कि जो लोग भी आपके गांव में आ रहे हैं उनकी पूरी जानकारी अपने थानाध्यक्ष को दें और कोरोना कन्ट्रोल रूम में  दे ।और यह सुनिश्चित करें कि वह गांव में न जाकर शेल्टर होम में पहले जाएं और 14 दिन रहे जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण वगैरह होगा उसके बाद आगे का निर्णय होगा। अगर हम ऐसा करेंगे तभी अपनी जनपद को संक्रमण से बचा पाएंगे ।आओ हम सब मिलकर के अपने जनपद को संक्रमण से बचाने के लिए उकतानुसार अपना योगदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है