नामांकन के प्रथम दिन कुल 91 नामांकन पत्र खरीदे गये,डीएम ने व्यवस्था का किया निरीक्षण


जौनपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम कार्य दिवस में 91 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के लोंगो द्वारा खरीदा गया है।
इस क्रम में 364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा 23 नामांकन पत्र क्रय किये गये। 365-शहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 07 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 15 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 367-मल्हनी से कुल 08 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, 369-मछलीशहर से कुल 04 नामांकन पत्र खरीद गये, 370-मड़ियाहूं से कुल 10 पर्चे खरीदे गये, 371-जफराबाद से कुल 09 पर्चोक की खरीद हुई, 372-केराकत से कुल 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामाकंन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।
व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी नामांकन कक्ष एवं मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अफसरों से नामांकन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग एवं कोविड-19 के गाइडलाइन के शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। 
मीडिया मॉनिटरिंग सेल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि टी.वी. चैनलों की गहनता से निगरानी की जाए। सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रतीक उपाध्याय को सोशल मीडिया पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए। 
इस दौरान अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने भी सभी नामांकन कक्ष का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड