आने वाले समय में पिछड़ो दलितो गरीबो बेरोजगारो के लिए विकल्प सुभासपा होगी- डाॅ अरविंद राजभर

आने वाले समय में पिछड़ो दलितो गरीबो बेरोजगारो के लिए विकल्प सुभासपा होगी- डाॅ अरविंद राजभर 

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हिंदी भवन जौनपुर में हुई। जनपद के सभी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजभर ने पार्टी संगठन के साथ-साथ सभी मोर्चों के गठन  जनपद से लेकर विधानसभा, ब्लॉक सेक्टर ,बूथ का गठन दिसंबर माह में पूरा करना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय उत्तर प्रदेश में अति पिछड़ा, गरीबों, शोषित तथा  किसानों, युवाओं व बेरोजगारों के लिए केवल और केवल सुभासपा विकल्प होगी। जो सड़क से लेकर सदन तक सब के हित की लड़ती आ रही है। कार्यकर्ताओं को विधायक जखनिया गाजीपुर और राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जेपी सिंह ने भी संबोधित किया । संचालन प्रदेश सचिव  हरी लाल राजभर ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  बृजभान राजभर ने किया । समीक्षा बैठक मे सुभासपा के संस्थापक सदस्य  मोदनवाल व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद अफजल खां, नगर अध्यक्ष गौराबादशाहपुर इरशाद अंसारी, जिला अध्यक्ष श्रीमती माया शर्मा ,जितेंद्र, प्रदीप राजभर ,मंगल राजभर आदि उपस्थित रहे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन