अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, राजातालाब वाराणसी कक्षा-6 एवं कक्षा-9 (शैक्षणिक सत्र 24-25) हेतु प्रवेश परीक्षा


जौनपुर। अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील- राजातालाब, वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के अन्तर्गत पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त 31 दिसम्बर 2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो तथा कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होगें। 
वाराणसी मण्डल हेतु कक्षा-6 में 140 (70 बालक एवं 70 बालिकाएॅ) व कक्षा-9 में 140 बच्चे (70 बालक एवं 70 बालिकाएॅ) अर्थात कुल 280 बालक/बालिकाओं का चयन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए किया जाना है। प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र (आफलाइन) आमंत्रित किये जाने है। आवेदन-पत्र किसी भी सामान्य कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अन्तिम तिथि से पूर्व सम्बंधित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। जनपद जौनपुर स्तर पर आवेदन पत्र जौनपुर डाट एनआईसी डाट इन वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। पूर्ण रूप से भरे आवेदन-पत्र समस्त संलग्नको सहित 08 फरवरी 2024 की सायं 05ः00 बजे तक जनपदों के श्रम कार्यालय में जमा कराये जा सकते है।
किसी भी प्रकार की समस्या/सहयोग हेतु जनपदीय श्रम कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 05452-240478, 9450487960, 8957153478, 8299843699, 8765059131, 9140044694 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त