जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 12 घायल, एक की हालत गंभीर
खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास रोडवेज बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर
बताते हैं कि मंगलवार की देर रात खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप भुड़कुड़हा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक में रांग राइड से जा रही रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के परखचे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि लगभग 12 अन्य घायलों को खेतासराय पीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दोनों वाहनों को रास्ते से हटाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ. कौस्तुभ एवं डीएम डॉ. दिनेश चंद्र मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment