चलते चलत कार बनी आग का गोला, जब आग बुझाई जाती आग ने कार को बना दिया कबाड़



वाराणसी जिले के रोहनिया गंगापुर रोड पर घमापुर में मंगलवार को दिन में अचानक कार में आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जब तक आग बुझाई जाती आग ने कार को जलाकर कबाड़ बना दिया।हलांकि इस आगजनी की घटना में किसी तरह की जन हांनि नहीं हुई है।
जिले के रोहनिया हरसोस जंसा निवासी संतोष पटेल व संदीप पटेल कार की मरम्मत कराने के लिए मुढैला जा रहे थे। इसी दौरान रोहनिया गंगापुर रोड पर घमापुर में कार के इंजन में शार्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने लगा। कार से धुआं निकलता देख संतोष और संदीप कार खड़ी कर बाहर निकल गए। इसी बीच कार में आग लग गई। कार धू-धू कर जलने लगी। घटना को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार जलकर खाक हो गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत