स्टाम्प सम्पत्ति मुल्यांकन के लिए आपत्तियां आमंत्रित 03 अगस्त तक निम्न के पास जमा करे अन्यथा 05 अगस्त को सूची होगी फाइनल


जौनपुर।जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली, 1997 यथा संशोधित नियम-4 के अन्तर्गत सम्पातियों के वार्षिक मूल्यांकन दरो के पुनरीक्षण का प्राविधान है। उक्त के क्रम में प्रभावी होने वाली वार्षिक मूल्यांकन सूची में दरो के पुनरीक्षण का प्रस्ताव समस्त उप निबंधकगण जनपद जौनपुर द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त प्रस्ताव के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति/सुझाव प्रस्तुत करना हो तो उसे संबंधित उप निबंधक कार्यालय/सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय/अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/जिलाधिकारी के कार्यालय में 28 जुलाई 2023 से 03 अगस्त 2023 तक प्राप्त करा दें। आपत्ति/सुझावों के निस्तारण की तिथि 04 अगस्त 2023 व 05 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। 05 अगस्त 2023 के उपरान्त प्रस्तुत कोई आपत्ति/सुझाव स्वीकार्य नही होंगे तथा प्रस्तुत प्रस्ताव को अन्तिम रुप देते हुए मूल्यांकन सूची प्रभावी कर दी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने