सपा की बैठक में समाजवादी सोच के लोगों को पंचायत चुनाव में अध्यक्ष ने जिताने की किया अपील



जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि चाहे प्रधान पद हो या क्षेत्र पंचायत या जिलापंचायत का पद हो सभी के लिए ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो समाजवादी पार्टी के प्रति आस्था रखता हो, ऐसे लोगों को चुनाव जिताने का काम करें अभी संगठन व जिलें के नेताओं व कार्यकर्ता हर एक जिला पंचायत वार्ड की सीटों पर मंथन कर रहें है और जो भी समाजवादी पार्टी से संम्बन्धित प्रत्याशी  जिला पंचायत सदस्य का मजबूती से अपना चुनाव लड़ रहा है उनकी सूचना हमारे नेता व संगठन के लोग लगा रहे  है ऐसे प्रत्याशी का जिला समाजवादी पार्टी संगठन के लोग संज्ञान लेने का काम करेगी, आज समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी से संम्बन्धित कैंडिडेट को अपना मत देना चाह रहा हैं भाजपा सरकार में  लगातार लूट हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार यह सब देखकर जनता ऊब गई है अब इस पंचायत के चुनाव में जनता यह बताएगी कि भाजपा सरकार जायेगी और  अब समाजवादी पार्टी की  सरकार आयेगी।  इसी तरह से समाजवादी पार्टी पंचायत का चुनाव लड़कर जीत हासिल करेगी और आने वाले 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगी बैठक मे मुख्य रूप से यशवंता यादव राकेश मौर्य राहुल त्रिपाठी श्रवण जायसवाल शकील अहमद, पूनम मौर्या,दीपचंद राम,भानू प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, राजेंद्र यादव, रुख्शार अहमद, शाजिद अलीम, शरफराज, लक्ष्मी यादव  जमाल हाशमी, आरीफ हबीब,लालमोह्हमद रायनी, राजा समाजवादी, माला शुक्ला, मजहर आशिफ, संजीव साहू आदि मौजूद रहे और अपने विचार व्यक्त किये ।  संचालन जिलामहासचीव हिसामुद्दीन शाह ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले