दीवानी अदालत में 10अप्रैल को लगने वाली लोक अदालत स्थगित, जाने कारण क्या है


जौनपुर। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सी0डि0, मो0 फिरोज ने जन साधारण को अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 10. अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित कर दिया गया है, जिसके स्थान पर अब राष्ट्रीय लोक अदालत की अगली तिथि 08 मई 2021 को नियत की गयी है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में विद्वान अधिवक्तागण व वादकारियों से अपील है कि न्यायालय परिसर में मास्क लगाकर प्रवेश करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें तथा सैनीटाइजर का प्रयोग करें, जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

शाहगंज में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार