लोक सभा चुनाव:चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे अशोक सिंह


जौनपुर। लोकसभा चुनाव के प्रचार को गति देने में जुटे समाज विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जौनपुर संसदीय क्षेत्र-73 के प्रत्याशी अशोक सिह ने आज शाहगंज स्थित सराय मोईद्दीनपुर में अपने पार्टी के बूथ अध्यक्षों एवं आम जनमानस से मिलकर  समाज विकास क्रांति पार्टी को जिताने के लिए अहम रणनीति बनाई तथा वोट की अपील किया। तमाम मुद्दों पर बातचीत की जिससे जौनपुर का विकास हो।उन्होने बताया की क्षेत्र के तमाम मतदाताओ ने उन्हे विश्वास दिलाया की वे उनके साथ है। प्रत्याशी अशोक सिह ने क्षेत्र के सरायमोहद्दीनपुर के बूथ अध्यक्षो संग मीटिग कर जौनपुर के विकास को लेकर चर्चा किया।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज