लोक सभा चुनाव:चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे अशोक सिंह


जौनपुर। लोकसभा चुनाव के प्रचार को गति देने में जुटे समाज विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जौनपुर संसदीय क्षेत्र-73 के प्रत्याशी अशोक सिह ने आज शाहगंज स्थित सराय मोईद्दीनपुर में अपने पार्टी के बूथ अध्यक्षों एवं आम जनमानस से मिलकर  समाज विकास क्रांति पार्टी को जिताने के लिए अहम रणनीति बनाई तथा वोट की अपील किया। तमाम मुद्दों पर बातचीत की जिससे जौनपुर का विकास हो।उन्होने बताया की क्षेत्र के तमाम मतदाताओ ने उन्हे विश्वास दिलाया की वे उनके साथ है। प्रत्याशी अशोक सिह ने क्षेत्र के सरायमोहद्दीनपुर के बूथ अध्यक्षो संग मीटिग कर जौनपुर के विकास को लेकर चर्चा किया।

Comments

Popular posts from this blog

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।