उद्यमियों की समस्याओ के निस्तारण हेतु जाने डीएम ने अधिकारियों से क्या कहा


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के लिये विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये। मेसर्स रामा पालीमर्श, त्रिलोचन जौनपुर द्वारा अपनी इकाई के पास सडक न होने की  शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को स्टीमेट के अनुसार ही सडक बनवाने हेतु निर्देश दिया गया। ईट भठ्ठों द्वारा पर्यावरण/प्रदूषण के मानको के अनुसासर संचालन कर रही है अथवा नहीं, इसकी जाॅच हेतु समस्त एस0डी0एम0/प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जाॅच हेतु निर्देश दिया गया। पिछले 01 वर्ष से अधिशासी अभियन्ता, विद्युत खण्ड, मछलीशहर द्वारा सीडा के प्लाट सं0-ई-119 को एन0ओ0सी0 न दिये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा उनका वेतन रोकेेे जाने हेतु मुख्य निदेशक को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग एवं आई0आई0 ए0 के अध्यक्ष व उद्यमीगण उपस्थित रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया