मुंबई में अपने सुरों का जादू बिखेरेगे भजन गायक आशीष पाठक अमृत


जौनपुर। जनपद के रामदयालगंज पचोखर हरखपुर (कुकुर्रीहावां) निवासी एवं टी सीरीज के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत इन दिनों राजस्थान राज्य में अपने कई कार्यक्रम  करके जौनपुर का नाम रोशन किया। जहां पर वे लोकप्रिय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम में अपने सुरों का जादू बिखेरने के साथ 2 सम्मानित भी हुए राजस्थान कार्यक्रम में आशीष पाठक अमृत के साथ-साथ भोजपुरी गायक अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी मृदुल आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ कथा कन्हैया मित्तल के साथ एक मंच पे अपने सुरों का जादू बिखेरने के बाद वहां पर सम्मानित होने के साथ-साथ अब मुंबई में अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।
श्री पाठक मुंबई में अपना पहला कार्यक्रम 14  तारीख को अप्पा पाड़ा कुरार गांव (मलाड )में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसके आयोजक ज्ञानचंद रामआसरे चौहान व त्यागी महाराज है दूसरा प्रोग्राम 15 तारीख को बागेश्वरी मंदिर गोरेगांव में देंगे जिसके आयोजक हरकेश सिंह व जितेंद्र पाठक व पप्पू पाठक है। श्री पाठक अपना तीसरा प्रोग्राम 17 तारीख दिन मंगलवार हरे रामा हरे कृष्णा संस्था द्वारा टाकी रोड नालासोपारा में अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय द्वारा आयोजित किया गया है। इससे पहले श्री पाठक के कई एल्बम हिट शुरू हो चुके हैं चिरैया काहे बोलेला डंका बाजे तेरे नाम का ।राम की नगरिया सेहरे में दूल्हे राजा मथुरा में राधा जन्म लिए गोकुल में बाजे बधाई आदि भजन T-series कंपनी से आ चुके हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड