प्रादेशिक महिला कबड्डी प्रतियोगिता के जानें क्या रहे परिणाम


जौनपुर। इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच का विवरण इस प्रकार है- मेरठ व लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ ने लखनऊ को 24-8 से पराजित किया।

झांसी ने प्रयागराज को 30-27 से पराजित किया। अयोध्या ने मुरादाबाद को 11-09 से पराजित किया। आजमगढ़ ने चित्रकूट धाम मण्डल को 26-05 से, मिर्जापुर ने आगरा को 14-05 से, वाराणसी ने देवीपाटन 15-04 से, सहारनपुर ने चित्रकूट धाम मण्डल को 26-10 से, मेरठ ने बरेली को 25-10 से, आगरा ने प्रयागराज को 24-19 से पराजित किया। पूल-ए से वाराणसी और देवीपाटन मण्डल पूल-बी से आजमग़ढ़ और सहारनपुर, पूल सी- लखनऊ और मेरठ तथा पूल-डी मिर्जापुर व आगरा की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने दी है।


Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना