भामा शाह के देश प्रेम से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये: दिनेश टण्डन


जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार मण्डल ने भामा शाह जयंती पर कार्यक्रम करके उनको याद किया। जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में सुतहट्टी बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर आयोजित जयंती समारोह में दिनेश टण्डन ने कहा कि व्यापारियों के प्रेरणास्रोत भामा शाह की जयंती पर लोगों को भामा शाह के देशप्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इसी से प्रेरित होकर प्रदेश सरकार ने 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में घोषित कर दिया। इसके लिए व्यापार मंडल प्रदेश सरकार को धन्यवाद व्यापित करता है।
नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने भामा शाह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने देश की रक्षा के लिए मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का सहयोग करते हुए अपने संपूर्ण धन का प्रयोग देश हित में दान दे दिया। ऐसे महानायक को देश कभी नहीं भूलेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से भामा शाह जयंती की बधाई देते हुए सभी व्यापारियों को एकजुट रहकर देश हित में कार्य करने के लिए कहा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा  को धन्यवाद दिया कि व्यापार मण्डल 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा। प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर और प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से भामा शाह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए दानवीर कर्ण से भामा शाह की तुलना किया और सभी व्यापारियों को उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा।
इस अवसर पर संरक्षक राजदेव यादव, संरक्षक छब्बू लाल सोनकर, महामंत्री रामकुमार साहू, राकेश श्रीवास्तव, बनवारी लाल गुप्ता, मुन्ना लाल अग्रहरि, विमल भोजवाल, अनिल वर्मा, मो. मुस्तफा, संतोष साहू, नीरज शाह, डीके अग्रहरि, ज्ञानेंद्र साहू, राकेश जायसवाल, अजय देवा, अरविन्द जायसवाल सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री हफीज शाह ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम