आंख अस्पताल सीतापुर में गन्दगी देख डीएम ने लगाई फटकार जल्द व्यवस्था में सुधार का निर्देश

 

जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के साथ मंगलवार को सीतापुर आंख अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गन्दगी और झाड़ झंखार देख डीएम का पारा चढ़ा और जिम्मेदारो को जम कर लगायी फटकार। साथ ही सचिव को तत्काल सफाई आदि कराने का शख्त निर्देश दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि एक कमेटी बनाकर अस्पताल भवन वर्तमान स्थिति का परीक्षण  किया जाए और जो भी भवन में उपयोग लायक है उसे उपयोग में लाया जाए। तथा जो जर्जराव्स्था में उसे ध्वस्त कराके नये ढंग से बनवा कर आंख अस्पताल को आधुनिक सुविधाओ से लैस किया जाये ताकि जन सामान्य को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल को और बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर विचार कर कार्यवाही किया जाएगा। निरीक्षण के पश्चात डीएम ने बताया कि यहां पर पर्मानेन्ट चिकित्सक की कमी है लेकिन अन्य स्टाफ के जरिए ओपीडी चलती है। बाहर से अनुभवी चिकित्सक बुलाकर आंख का आपरेशन कराया जाता है। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार