एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की गई विदाई, अच्छे कार्यों के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे



थरवई / एसीपी कार्यालय की ओर से गुरुवार को स्थानांतरित एसीपी चंद्रपाल सिंह का विदाई किया गया। एसीपी थरवई के रूप में उन्होंने करीब दो वर्ष का कार्यकाल रहा। बीते 5 फरवरी 2024 को उन्होंने चार्ज संभाला और 17 दिसंबर 2025 तक कुल 22 माह का कार्यकाल रहा। जिसमें उन्होंने अपनी ड्यूटी के प्रति सक्रिय रहते थे और हर मामालों को संज्ञान में लेते थे।  एसीपी चंद्रपाल सिंह के स्थानांतरण पर क्षेत्र में एक भावुक समाज रहा लोगों में चर्चा का विषय रहा की एसीपी चंद्रपाल सिंह बहुत ही सक्रिय एवं आये हुये फरियादियों की समस्या को सुनते थे और उनका सम्मान भी करते थे। वह एक अच्छे तेज तर्रार अधिकारियों के रूप में जाने जाते हैं।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*