विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों ने यूपी सीएसटी प्रोजेक्ट अनुदान में लहराया परचम

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के 06 छात्रों को  उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी(यूपी सीएसटी)  इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट अनुदान 2025-26 के अंतर्गत अनुदान प्राप्त हुआ।
अनुदान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके प्रोजेक्ट निर्देशक को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.  वंदना सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बधाई दी है।

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र विनीत त्रिपाठी, राजेश कुमार, उज्ज्वल द्विवेदी और शरीयत बुतूल तथा  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक डॉ. अजय कुमार मौर्य  के निर्देशन में प्रोजेक्ट कर रहे छात्र प्रमन चौरसिया और राजन  को प्रोजेक्ट के लिए अनुदान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के  विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश ने छात्रों को  बधाई देते हुए कहा कि वे अपने प्रोजेक्ट कार्य के सभी प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करें। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को ऐसा प्रोजेक्ट करना चाहिए जो कि हमारे समाज के लिए उपयोगी हो। साथ ही छात्रों को शोध के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है। इसके साथ ही संस्थान के छात्रों और अध्यापकों को  शोध पत्रों के प्रकाशन के साथ-साथ पेटेंट प्रकाशन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि शोध कार्य को संरक्षित किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*