मीडिया में तकनीकी से अधिक भाषा का है महत्व— प्रो. गोविंद

मीडिया की तकनीकी एवं लेखन विषय पर विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मीडिया की तकनीक एवं लेखन विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद जी पांडे ने  कहा कि मीडिया में तकनीकी से ज्यादा भाषा का महत्व है। सबसे पहले अपनी भाषा पर गंभीरता से कार्य करना होगा।

प्रो. पांडे ने कहा कि भाषा मूलतः शब्दों से बनती है और शब्दों का निर्माण मानवीय भावों से होता है। जब ये भाव प्रवाहित होकर भावना का रूप ले लेते हैं, तब वे मूर्त अभिव्यक्ति प्राप्त करते हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इन अमूर्त शब्दों को समाज के सामने जीवंत और साकार रूप में प्रस्तुत करना पत्रकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है, इसलिए तकनीकी ज्ञान के माध्यम से स्वयं को निरंतर अपडेट करना आवश्यक है। उन्होंने स्टूडियो में लाइट, कैमरा और प्रस्तुति के महत्व पर भी विस्तार से अपने विचार रखे।जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने स्वागत एवं डॉ. सुनील कुमार ने  धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. अमित मिश्र, डॉ. सुरेंद्र कुमार, अर्पित, पंकज सिंह सहित विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*