शांति व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त



पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर रही पुलिस की विशेष नजर 

थरवई / शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैदल गस्त किया जा रहा। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । उसी क्रम में थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा थरवई बाजार व प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं सार्वजानिक स्थानों पर पैदल गस्त किया गया जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।  पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की विशेष नजर रही। बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैदल गस्त किया गया। गस्त के दौरान मौजूद रहे एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, जंग बहादुर, गिरीश चंद्र, महिला एस आई आकांक्षा द्विवेदी, दीप्ति मिश्रा एवं कई पुलिस टीम में मौजूद रहे।

कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*