थरवई के नवागत एसीपी अरुण पाराशर ने संभाला चार्ज



थरवई / गुरुवार को नये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थरवई अरूण पाराशर ने अपने पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की जगह कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। चार्ज संभालते ही सर्किल के थानों के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र की जानकारी ली इससे पहले वे भारतीय सेवा में 11 साल तक मेडिकल अधिकारी के पद पर  कार्यरत रहे। बर्ष 2023 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और आगरा जनपद के मूल निवासी हैं। थरवई एसीपी के रूप में पहली पोस्टिंग हुई है। चार्ज ग्रहण करने के बाद नये एसीपी थरवई अरुण पाराशर ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र में निष्पक्ष त्वरित कार्यवाही, शांति व्यवस्था स्थापित करना, अपराध - अपराधियों व लूट - पाट का पूरी तरह से सफाया करना है और जनसुनवाई का निष्पक्ष कार्यवाही का प्रयास किया जाएगा।


 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*