ग्राम पंचायत विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया यह निर्देश


जौनपुर। 02 अक्टूबर 22 से 30 जनवरी 23 के मध्य ग्राम पंचायत विकास योजना /वार्षिक कार्य योजना, जीपीडीपी तैयार किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई।  
जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 02 अक्तूबर 2022 से 31 जनवरी, 2023 के मध्य जन योजना अभियान का आयोजन किया जाना है जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 की नियोजन प्रकिया प्रारम्भ करते हुए पंचायतों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत वार्षिक कार्ययोजना ग्राम/क्षेत्र/जिला पंचायतों द्वारा तैयार की जानी है। जिसे ग्राम सभा/क्षेत्र पंचायत समिति/जिला पंचायत समिति से अनुमोदन के पश्चात् ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
संविधान की ग्यारहवें अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों से जुड़े कार्यों का नियोजन और क्रियान्वयन में प्रभावशाली भूमिका निभाना पंचायतों की जिम्मेदारी है। सतत् विकास लक्ष्यों के उद्देश्य इन्हीं विषयों के दायरे में आते है। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों को निम्नलिखित 09 विषयों के प्राप्त करने हेतु विषयगत दृष्टिकोण अपनाया गया है। गरीबी मुफ्त आजीविका उन्नत गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव विषयों में से ग्राम क्षेत्र जिला पंचायतों द्वारा चयनित न्यूनतम एक तथा अधिकतम 3 विषयों संबंधी गतिविधियों को संबोधित करते हुए परियोजना का निर्माण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 2 अक्टूबर से 15 दिसंबर 22 तक वार्षिक कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु एक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की दो बैठकों का अनिवार्य रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासित पंचायत, महिला हितैषी पंचायत विषय थीम के माध्यम से एसडीजी गोल की प्राप्ति में पंचायती राज संस्थाओं के प्रदर्शन का आंकलन किया जायेगा।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विशेष पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम ऊर्जा स्वराज विशेष पंचायत पुरस्कार, कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार, पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्था पुरस्कार, विशेष प्रतिभागिता पुरस्कार, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार की अंतर्गत विकासखंड स्तर पर, जनपद स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य/अनुकरणीय प्रदर्शन/समर्पण करने वाले प्रधान/पंचायत प्रतिनिधि व अन्य किसी व्यक्ति को राज्य द्वारा पद्म पुरस्कार हेतु पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार को अग्रसारित किया जायेगा।
विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार के अन्तर्गत ब्लॉक पंचायत परफारमेंस असेसमेन्ट कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी को नामित किया गया। सदस्य खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, अवर अभियंता (आरईडी/लघु सिंचाई/लोक निर्माण विभाग/जिला पंचायत, सहायक विकास अधिकारी, (समाज कल्याण) ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल एवं सदस्य सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नामित किया गया।
जनपद पंचायत परफारमेंस असेसमेन्ट कमेटी के अंतर्गत जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया की नियमित बैठक कराते हुए सूचित करें।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड