जनपद स्तरीय ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन में हुआ सम्पन्न


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों की प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया।मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम और नगर मजिस्ट्रेट श्री जल राजन चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम की आयोजक जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया।नगर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने सभी कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।  प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सम्मानित सदस्य के रूप में संगीत अध्यापक डॉ नरेंद्र देव पाठक टी.डी. कॉलेज, संगीत विभाग, डॉ ज्योति सिन्हा सहायक आचार्य राज राजेश्वरी महाविद्यालय जफराबाद अध्यक्ष संस्कार भारती जौनपुर, श्री सुभाष विश्नोई संगीत विभागाध्यक्ष टीडी डिग्री कालेज शामिल रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त