सद्भावना दौड़ को हरी झंडी दिखा कुलपति ने किया शुभारंभ



खिलाड़ी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें: संजय राय
जौनपुर। भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा घोषित सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय,स्थित एकलव्य स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने मेजर ध्यानचन्द के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सद्भावना दौड़ की शुरूआत की गयी 
विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त अधिकारी  संजय कुमार राय ने खेल गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि क्रीड़ा के प्रेरणास्रोत हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द जी है। उन्होने खिलाड़ियोें का उत्साहवर्धन करते हुये खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अपनी सहभागिता करने हेतु विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र का नाम ऊँचा करने का संदेश दिया।  वित्त अधिकारी ने खेलकूद परिषद की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर की एवं  खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री बी.एन. सिंह परीक्षा नियन्त्रक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ.आलोक कुमार सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  डॉ.विजय प्रताप तिवारी, संयुक्त सचिव, खेलकूद परिषद ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, रजनीश कुमार सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डॉ.राजेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अल्का सिंह चौहान, विजय प्रकाश, भानू प्रताप शर्मा सहित खेलकूद विभाग के सभी कर्मचारी एवं जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*