मूल निवासी संघ ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु खुदायी का किया विरोध




    जौनपुर। अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण हेतु हो रही खुदाई एवं समतली करण का विरोध अब मूल निवासी संघ ने करते हुए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एक ज्ञापन बजरिये जिलाधिकारी  भेजा है। अपने पत्र में मूल निवासी संघ ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिए की जा रही खुदाई स्थल पर जो अवशेष मिल रहे है वह बौद्ध काल के है। यहां पर शिला लेख, धम्मचक्र भगवान बुद्ध की मूर्तियां आदि मिलने से यह स्पष्ट होता है कि खुदाई किये जाने वाला स्थल भगवान बुद्ध का है। यहां पर राम मन्दिर बनाने के बजाय इसे पुरातत्व विभाग को सौंप देना चाहिए।  लोगों ने मांग किया कि महामहिम राष्ट्रपति जी पत्र को गम्भीरता से लेते हुए आदेश निर्गत करने की कृपा करें। 
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष छोटेलाल,  पारस नाथ, साहब लाल,रमेश चन्द लक्ष्मण राम शामिल रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा