डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, जायजा सुरक्षा व्यवस्था
जौनपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के सफल, पारदर्शी एवं नकलविहीन आयोजन हेतु सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर, जौनपुर व टीडी कॉलेज जौनपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में स्थापित कैमरा मॉनिटरिंग रूम का अवलोकन करते हुए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड की समीक्षा की गई, ताकि परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों पर पूर्णतः नियंत्रण रखा जा सके तथा परीक्षा केन्द्रों पर तैनात सुरक्षा बल, पर्यवेक्षकगण तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान केंद्रों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा बाहरी व्यक्ति की निषेधाज्ञा सम्बन्धी प्रबंधों का गहन निरीक्षण किया गया तथा समस्त कार्मिकों को सतर्क व अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।
Comments
Post a Comment