थरवई थाने में समाधान दिवस पर चार मामलों का हुआ निस्तारण
राजस्व विभाग की अनुपस्थिति से नागरिकों को झेलनी पड़ी परेशानी
थरवई थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम ने की। इस अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित कुल चार प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान पुलिस को चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर ही सुलझा लिया गया। वहीं, राजस्व विभाग से तीन मामले प्रस्तुत किए गए, लेकिन राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर अनुपस्थित रहे, जिसके चलते इन मामलों का निस्तारण संभव नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि समाधान दिवस के दिन भी राजस्व विभाग के अधिकारी नदारद रहते हैं, जिससे उन्हें बार-बार परेशान होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हो सके।इस मौके पर उप निरीक्षक महेश चंद्र, लेखपाल अरविंद कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment