तहसील दिवस में एसओसी पर गिरी गाज, जानें क्यों रोका गया वेतन, लेखपालो के खिलाफ कड़ाई करने का निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में तहसील शाहगंज के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा, उप जिलाधिकारी शाहगंज तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई की। जिलाधिकारी ने आम जन मानस की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। 
समाधान दिवस के अवसर पर एसओसी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि राजस्व के मामलों में लेखपाल हिला-हवाली करते है तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 74 प्रार्थना पत्रों में से 22 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाता पंजीकरण केन्द्र 365 शाहगंज का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस शुभम तोडी, जिला पूर्ति अधिकारी अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने