10 साल से चल रहे विवाद को कराया निस्तारित


आपसी सहमत के बाद रास्ते पर लगवाया खड़ंजा

जौनपुर -- धर्मापुर विकास खंड के धर्मापुर गांव के पाल बस्ती में दस साल पुराने रास्ते के विवाद को सार्थक पहल के साथ बातचीत करके हल करवा दिया। बाद में दोनों पक्षों की आपसी सहमत के साथ उक्त रास्ते पर खड़ंजा लगवाया गया। जिससे अब बस्ती वालों को आवागमन में सुविधा होगी।
धर्मापुर के खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने बताया कि विमला पाल और मनजीत सरोज अन्य से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था।
जिसे शुक्रवार को राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर रास्ते पर खड़ंजा लगवाया गया। 10 साल से चल रहे इस विवाद को निस्तारित करने पर क्षेत्र के नागरिकों ने भी राजस्व विभाग की टीम की सराहना की।
ऐसे ही अन्य विवादित मामलों में पहल किया जाए तो कई बड़े-बड़े मामले हमेशा के लिए सही हो सकते हैं।
इस दौरान बीडीओ के साथ एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, सचिव अखिलेश कुमार, प्रधान जयहिंद यादव और गौराबादशाहपुर पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां