₹111.55 लाख की चार सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

जौनपुर।-- शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत ₹111.55 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

शिलान्यास की गई प्रमुख सड़क परियोजनाएं इस प्रकार हैं—

  1. वार्ड अहियापुर में स्टेशन मार्ग से बुआ जी हॉस्पिटल होते हुए डॉ. मंजू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
    लागत – ₹23.77 लाख
  2. वार्ड अहियापुर में आशा सिंह के मकान से शैलेन्द्र यादव, अजय यादव के मकान होते हुए रामदुलार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य,
    लागत – ₹24.61 लाख
  3. वार्ड अहियापुर में सर्विस स्टेशन के आगे सुरेन्द्र रावत के मकान से होरीलाल, रघुवीर गुप्ता के मकान तक तथा लालू भूषा की दुकान से राजेन्द्र के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य,
    लागत – ₹28.68 लाख
  4. गुलरघाट में बेनी प्रसाद की दुकान के सामने से बदलापुर पड़ाव तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य,
    लागत – ₹34.49 लाख

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से डॉ. रामसूरत मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, नंदलाल यादव, शिवशंकर यादव, जय सिंह और सचिन पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न