खेल से मानव का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है - डाॅ गोरखनाथ पटेल


खेल आपस में भाईचारा कायम करने में होता है सहायक- प्राचार्य डाॅ अब्दुल कादिर 

जौनपुर। मंडलीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ०अब्दुल कादिर खांन  द्वारा किया गया । 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है खेल जीवन मे अनुशाशन सिखाता है । कर्यक्रम के अध्यक्ष डॉ कादिर ने कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस रखने के साथ ही आपसी भाईचारा कायम करता है। खेल व्यक्ति के मानसिक विकास में सहायक होता है। 
बेसिक शिक्षा विभाग की प्रंशसा करते हुए कहा कि बीएसए ने जनपद में खेल भावना विकसित करने के साथ शैक्षिक स्तर को ठीक करने का प्रयास किया । प्रतियोगिता का पहला मैच जौनपुर बनाम चंदौली के बीच खेला गया जिसमें चंदौली 1 विकेट से मैच जीता । दूसरा मैच वाराणसी बनाम जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें जौनपुर की टीम ने 13 रन से मैच जीत कर अगले राउंड में पहुची । कार्यक्रम का संचालन फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव राकेश कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर मंडलीय सचिव जय सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष डाक्टर हेमन्त सिंह,अजय यादव,विजय सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक रवि चंद्र यादव, आनंद यादव,राजेश यादव (शेरू) ,सुजीत सोनकर,राकेश सिंह,महेंद्र कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष, सुनील राष्ट्रीय खिलाड़ी बूमरैंग,परमानंद ,सन्तोष यादव,अनिल पाल,संदीप,अमित,सहित मण्डल के सभी जनपदों के शिक्षक खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!