शहर विधानसभा के अन्दर पूरे हो रहे है सभी वादे- गिरीश चन्द यादव


जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव  द्वारा किया गया इस तालाब का निर्माण  कार्यदाई संस्था जल निगम द्वारा सीएनडीएस से कराया गया जिसकी लागत लगभग 581 लाख रुपए है। तालाब चारों तरफ लाइटिंग और तालाब के बीच में फव्वारा भी लगाया गया है तालाब के समीप राज्य मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
लोकार्पण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव सहित पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इन विधानसभा में राज्य मंत्री के प्रयास से पिछले साढे 4 साल जितना काम हुआ है वह सराहनीय है। सन् 1973 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कमलापति त्रिपाठी के प्रयास से शास्त्री पुल बना था उसके बाद अब योगी जी की सरकार मैं बड़ी बड़ी परियोजना इस जनपद में हो रही है। शास्त्री पुल के समानांतर भी पुल बनने जा रहा है। 
आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री ने कहा चुनाव के दौरान मैंने जिन वादों को किया था आज वह सभी पूरे हो हो रहे हैं सीवर प्रोजेक्ट , एसटीपी प्रोजेक्ट, नमामि गंगे द्वारा घाटों का निर्माण, पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपया से मंदिरों का सुंदरीकरण व घाटों का निर्माण, गोमती नदी में दो बड़े पुलों का निर्माण और दो पीपे के पुल का निर्माण और बहुत से  परियोजना मैंने लगातार प्रयास कर अपने विधानसभा में करवाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन नंदराम यादव सभासद ने किया और कार्यक्रम के आयोजक गिरीश कुमार सिंह पप्पू ने सभी का आभार प्रकट किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ,अशोक श्रीवास्तव ,विनोद चौबे ,श्याम मोहन अग्रवाल, रजनीश सिंह, मनीष श्रीवास्तव सभासद ,रोहित सिंह ,अरविंद चौबे, जयप्रकाश सिंह ,किरण प्रताप सिंह आशीष गुप्ता ,नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, अखिलेश शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, अरविंद सिंह ,प्रदीप तिवारी, राजेश सिंह दामोदरा ,जय सिंह, शिव शंकर यादव, सुनीत प्रकाश श्रीवास्तव प्रदीप तिवारी, सुरेश अस्थाना, सुभाष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड