सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके सुरक्षित रहें - डाॅ संजय कुमार एसपी सिटी


मोहम्मद हसन इन्टर कालेज में चित्रकला के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश

जौनपुर।मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने अंदाज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में लेखन, क्विज एवं चित्रकला बनाने का कार्य किया। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार राशि 06 दिसम्बर 2021 से 11 दिसम्बर 2021 के बीच दिया जायेगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एस0पी0 सिटी डॉ0 संजय कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गयी एवं सभी से अपील किये कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आवश्यक करे एवं सुरक्षित रहे।
 प्रतियोगिता में सी0ओ0 सिटी जितेन्द्र कुमार दुबे, टी0आई जी0डी0 शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव मौजूर रहे। मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मो0 नासिर खां द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों, आगन्तुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन शहजाद आलम एवं अनवर अलवी द्वारा किया गया एवं डॉ0 शाहिद अलीम, सुशील सिंह, अनुपम सिंह, तनजीलुरहमान, मो0 अहमद, सै0 सलाहउद्दीन, मो0 जैस, धर्मेन्द्र यादव प्रदीप मिश्रा, सादात रूश्दी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में समस्त बच्चों एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये। प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन विभाग जौनपुर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में परिवहन विभाग के कर्मी एवं यातायात के समस्त कर्मी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार