पलटी ट्रेन: माल गड़ी की 08 बैगन कन्टेनर रेलमार्ग से उतरे, घन्टो बाधित हुआ रेलमार्ग ट्रेने रूट बदल कर चली


प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) रेलखंड पर आज कंटेनर मालगाड़ी के आठ वैगन पटरी से उतर गए। सुबह 6.45 बजे हुए हादसे के बाद प्रयागराज-डीडीयू रेलमार्ग पर ट्रेन संचालन कई घंटे ठप रहा। रेलवे के तमाम अफसर प्रयागराज मंडल स्थित कंट्रोल रूम पहुंच गए। इस दौरान प्रयागराज-डीडीयू रूट की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। साथ ही सूबेदारगंज-डीडीयू मेमो ट्रेन रेलवे ने दोनोंं ओर से निरस्त कर दी गयी। 
बताय जा रहा है कि प्रयागराज से निकली मालगाड़ी के आठ वैगन डीडीयू जंक्शन के पूर्व वेस्ट केबिन स्थित किमी संख्या 675 के पास उतर गए। अचानक हुए इस हादसे के बाद प्रयागराज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य डाउन लाइन पर आवागमन बंद हो गया। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद मौके पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया।
उधर घटना के बाद प्रयागराज से डीडीयू जाने वाली तमाम ट्रेनों को रोक लिया गया। इस वजह से इन ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई। प्रयागराज से मिर्जापुर के रास्ते डीडीयू जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग-वाराणसी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया उसमेंं 02872 मगध एक्सप्रेस, 02802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 05956 दिल्ली-कामख्या, 02350  नई दिल्ली-गोद्दा हमसफर, 09483 अहमदाबाद-बरौनी, 03260 सीएसटीएम- पटना , 01664 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल प्रमुख रूप से शामिल रही।
इसके अलावा प्रयागराज छिवकी के रास्ते डीडीयू जाने वाली 03252 यशवंतपुर- पाटलिपुत्र , 02336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर, 09147 सूरत-भागलपुर को ब्लॉक हट के- व्यासनगर-डीडीयू रूट पर डायवर्ट की गई। उत्तर मध्य रेलवे सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा के अनुसार डाउन लाइन पर रेल संचालन रात तक शुरू होने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची