एसपी ने दिखाए तेवर जौनपुर बदले गये 06 थानाध्यक्ष दो हुए लाइन हाजिर



जौनपुर। बदलापुर के ढेमा गांव में आवादी की जमीन को लेकर गोलीकांड को लेकर देवरिया जैसे कान्ड की पुनरावृत्ति  की संभावना के पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थित है। बदलापुर सहित दो थानो के प्रभारी लाइन हाजिर कर दिए गये है।
इस फेर बदल में 1.राजाराम द्विवेदी को मुंगराबादशाहपुर से सिकरारा,2.त्रिवेणी सिंह को लाइंस से मुंगराबादशाहपुर,3.संतोष पाठक को लाईन बाजार से बदलापुर,4.दिव्य प्रकाश सिंह को सिकरारा से महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बदलापुर में लगातार चल रही गोलीकांड के कारण 5. अवनीश कुमार राय को थानाध्यक्ष बदलापुर से पुलिस लाइन 6.दीनानाथ पांडेय को थानाध्यक्ष महराजगंज से शिकायत प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है। सभी लोगो को तत्काल नयी तैनाती स्थान पर ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,