सुरक्षा व्यवस्था हुईं लापरवाही, अस्थाई जेल से दो अपराधी हुए फरार



जौनपुर। सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाहीयो के चलते प्रशासन द्वारा पंचहटिया में बनाये गये अस्थायी जेल में बन्द दो अभियुक्त भाग निकले है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया है लेकिन समाचार जारी करने तक फरार अभियुक्त गण पुलिस पकड़ से दूर होने की खबर है। 

बतादे पुलिस सूचना के मुताबिक अस्थाई जेल में मु०अ०सं० 52 /20 धारा  302 का अभियुक्त राजू चौहान पुत्र प्रभूलाल चौहान ग्राम कटेहरी थाना बदलापुर जौनपुर  एवं मु०अ०सं० 36/20 धारा  411, 413, 414, 419, 420 आई पी सी का अभियुक्त मोनू कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम ग्राम विजयथरमऊ थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर जो जेल के दूसरे तल पर रखें गये थे बीती रात को लापरवाह पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का लाभ उठा कर जेल से फरार हो गये है ।

इसकी सूचना आज सुबह तब हुईं जब बन्दीयो की गणना की जा रही थी। अभियुक्तों के फरारी की खबर होते ही सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। तत्काल थाना लाईन बाजार सहित प्रशासन को दिया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों फरार अभियुक्तो की खोज बीन शुरू कर दिया है। 



Comments

Popular posts from this blog

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी