गलवान में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को देश करता है सलाम - प्राचार्य डॉ कादिर खान
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गलवान के शहीद वीर सपूतों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस वीरता के साथ गलवान के चीनी शत्रु सेना को टक्कर दिया उनकी वीरता और साहस को आज पूरा सलाम करता हैं हमे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी अपनी सेना एवं सैनिकों को प्रोत्साहन हेतु आगे आएंगे, देश की सेना को नवीन प्रभावी हथियारों से लैस करके इस स्तर पहुंचाने की कोशिश करेंगें कि चीन जैसा देश धोखा देने की हिमाकत नहीं कर सके। सेना के मनोबल बढ़े और हमारी मजबूत एवं सशक्त सेना हर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी इन शहीदों के बलिदान एवं कुर्बानी कभी बेकार नहीं जाएगी।
जिला नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय सेना युद्ध कौशल एवं साहस के मामलों में चीनी सेना से बहुत आगे है और यदि किसी दशा में युद्ध होता भी है तो बराबरी का संघर्ष होगा और चीन हारेगा साथ ही ताइवान, तिब्बत, हांगकांग की स्वतंत्रता भी इसी संघर्ष का परिणाम होगा इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय, डॉ कमरुद्दीन शेख,अवधेश मौर्य, डॉ उदय प्रकाश सिंह, राजमोहन अस्थाना, अनुराग सिंह, सत्यम मौर्य,अहमद अब्बास खान,अनिल कुमार ,मोहम्मद युसूफ,आमिर हमीद आदि उपस्थित रहे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किये।
Comments
Post a Comment