जल जीवन मिशन के तहत प्रतिदिन 5 सौ कनेक्शन किया जाये- डीएम जौनपुर


जौनपुर। जल जीवन मिशन की बैठक में 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की। वेलस्पन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा शासन से स्वीकृत 203 नग पेयजल योजनाओं के सापेक्ष 104 नग पेयजल योजनाओं पर कार्य शुरू है, अवशेष 99 पेयजल योजनाओं पर भी तत्काल कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
 जिलाधिकारी ने फर्म को आदेशित किया कि प्रतिदिन 500 हाउस कनेक्शन कराया जाए। उन्होंने एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को निर्देशित किया कि शासन से 138 स्वीकृत योजनाओं पर तत्काल कार्य शुरू करा दिए जाएं।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली