बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चन्द मिश्रा के उपर जानें क्यों दर्ज हुआ मुकदमा


जौनपुर। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज किया गया है। यह मुकदमा बदलापुर थाने में वहां के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के समर्थन का प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम रहा था। जिसकी तस्वीर कुछ लोगों ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने हमराही कांस्टेबल विपिन यादव और आशुतोष तिवारी के साथ गश्त पर निकले थे।
जब बदलापुर चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें विधायक रमेश चंद्र मिश्र के चुनाव प्रचार संबंधित स्लोगन लिखी एक सफारी गाड़ी दिखी। उस पर रंग किया गया था और उनका प्रचार किया जा रहा था। इसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर पता चला कि वह सुल्तानपुर जिले के शिवाजी नगर सिविल लाइन निवासी गायत्री द्धिवेदी पत्नी अवधेश कुमार द्धिवेदी की है। इसके बाद गायत्री द्धिवेदी और विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत