महज ढाई सौ रूपये के लिए हत्या, पुलिस जांच में जुटी, जानें क्या है कहानी

 


प्रदेश की राजधानी स्थित कश्मीरी मोहल्ले में बीती रात किराए को लेकर कुछ लोगों का ई-रिक्शा चालक अयाज से विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। शोरगुल सुनकर अयाज के पिता मुजीद बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। हमले में घायल मुजीद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि किराए के ढाई सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। कश्मीरी मोहल्ला निवासी अयाज के ई-रिक्शा से पड़ोस में रहने वाले फैजान, रिजवान, सलमान व एक अन्य निशातगंज कुछ सामान लेकर गए थे। वापस आने पर अयाज ने आरोपितों से किराया मांगा। इसपर आरोपितों ने ज्यादा रुपये मांगने का आरोप लगाया और रुपये देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर अयाज की आरोपितों से बहस हो गई। इससे नाराज फैजान, रिजवान और सलमान ने अयाज की पिटाई शुरू कर दी।


शोरगुल सुनकर अयाज के पिता मुजीद वहां पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपितों ने उनकी भी पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हाे गए। आरोपित हमले के बाद भाग निकले। गंभीर अवस्था में परिवारजन मुजीद को ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। एडीसीपी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। आरोपित और पीड़ित पक्ष पड़ोस में रहते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड