डीएम की चेतावनी एनएफएसए की उठान 10 के भीतर नहीं हुई तो होगी कार्रवाई



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एन.एफ.एस.ए.) के खाद्यान की उठान की समीक्षा करते हुए परिवहन ठेकेदारों को बताया कि जनवरी महीने का एन.एफ.एस.ए. के उठान 10 दिन के भीतर नही हुआ तो मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि गाड़ियों की संख्या 100 करें और शासन के मंशा के अनुरूप उठान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि गाड़ियों की मॉनिटरिंग करें।जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही एवं डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी