पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूपीएसईई-2020 की काउंसलिंग शुरू



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा)- 2020 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।
काउंसलिंग प्रभारी डॉ रजनीश भास्कर ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस ₹61000 निर्धारित की गई है। चयनित विद्यार्थी अपना शुल्क नगद या वित्त अधिकारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अदा कर सकते हैं। इसके साथ संबंधित प्रमाण पत्रों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। वेबसाइट पर दिए गए सूचनाओं के अनुसार विद्यार्थी अपने अद्यतन प्रमाण पत्र लेकर काउंसलिंग में आ सकते हैं। अगर उन्हें किसी प्रकार की जानकारी की जरूरत महसूस होती है तो वह संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष से वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर बात कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी