डाॅ वी सहाय के निधन पर कायस्थ बनाधुओ ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। चित्रगुप्त सभा धर्मशाला रूहटा के पूर्व अध्यक्ष डॉ वी सहाय जी का कानपुर में निधन हो गया उनका अन्तिम संस्कार भी कानपुर में हो गया है। डॉ सहाय जनपद मुख्यालय स्थित ताड़तला मुहल्ला के मूल निवासी रहे। वह एक समाजसेवी के रूप में सदभावना क्लब, जेसीआई, आईएमए संघ के सदस्य रह कर  जन सेवा करते रहे। सद्भावना पुल बनाने की मांग में डा सहाय का बड़ा योगदान रहा। श्री चित्रगुप्त धर्मशाला रूहटा के निर्माण में डॉ सहाय की भूमिका रही है। 
डा सहाय के निधन पर राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट,डॉ जितेन्द्र मोहन, राकेश मौर्य एडवोकेट, संजय श्रीवास्तव, योगेश भाटिया, राकेश श्रीवास्तव साधु, सुरेश अस्थाना, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के जिला अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव राजा, उमेश श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव प्रिंसिपल, राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव महामंत्री श्यामलकांत श्रीवास्तव, संतोष निगम,आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है। चित्रगुप्त सभा के महामंत्री श्यामलकांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि डाॅ सहाय के निधन से समाज को गहरी क्षति हुई है

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?