पीयू प्रशासन ने परीक्षा के दौरान केन्द्र जाने से प्रबंधक सहित प्रबंधतंत्र के लोगो को रोका,जानिए कारण


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र पर उड़ाकादल के साथ हुई मारपीट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त होने की खबर है। विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर जनपद के समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान प्रबंधक अथवा प्रबंधतंत्र से सम्बन्धित जन केंद्र पर नहीं जा सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। शासन के निर्देशानुसार परीक्षाएं सुचितापूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष, कक्ष निरीक्षक, परीक्षा व्यवस्था से जुड़े हुए शिक्षकों, कर्मचारियों तथा परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य सभी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा समयावधि के दौरान प्रबंधक, अध्यक्ष, प्रबंध तंत्र से संबंधित व्यक्तियों का परीक्षा केंद्र और उससे 200 मीटर की दूरी तक के क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। समस्त परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य को निर्देश दिया है कि यदि अभी भी उनके यहां केंद्राध्यक्ष नियुक्त नहीं हैं तो वे तत्काल आवश्यक अभिलेख परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा कर केंद्राध्यक्ष नियुक्त करा लें।
सभी केंद्राध्यक्ष तथा परीक्षा केंद्र से जुड़े हुए प्राचार्य अपने परीक्षा केंद्र का तीन दिसंबर से 11 दिसंबर तक के ऑडियो वीडियो, सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग दो दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह