नामांकन के दौरान उड़ती रही आचार संहिता की धज्जियां,अन्तिम दिन 94 पर्चे हुए दाखिल


जौनपुर। विधान सभा के आम चुनाव में सातवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के अन्तिम दिन आज 17 फरवरी को जिले की सभी विधान सभाओ के लिए राजनैतिक दल और निर्दल कुल 94 लोंगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह जनपद की सभी नौ विधान सभाओ के लिए अब तक  राजनैतिक दल और निर्दल के कुल 172 लोंगो ने माननीय बनने के लिए पर्चा दाखिल किया है। जनपद के मतदाताओ को इनमें से नौ लोंगो को अपना जन प्रतिनिधि चुनना है। 
364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया, जिसमे निर्दल प्रत्याशी सभाजीत तिवारी के द्वारा 01 सेट में, अखंड राष्ट्र पार्टी के प्रत्याशी इंद्रजीत के द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा के द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी हरि प्रसाद के द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी कृपाशंकर पांडेय के द्वारा 01 सेट में, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सुमित सिंह के द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के द्वारा 01 सेट में, भारतीय धर्म निरपेक्ष पाटी 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी राजेश के द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी अनीता शर्मा के द्वारा 01 सेट में, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार के द्वारा 01 सेट में, भारत वैभव पार्टी अजय द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी संतोष कुमार के द्वारा 01 सेट में, भारतीय जन नायक पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया गया, जिसमे मौलिक अधिकार पार्टी से रामसुमेर द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी तीरथ राज द्वारा 01 सेट में, शिवसेना श्री कपिल देव द्वारा 01 सेट में, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल से जावेद अख्तर द्वारा 01 सेट में, विकासशील इंसान पार्टी से रामानुज द्वारा 02 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार द्वारा 01 सेट में, गांधी एकता पार्टी से अजय कुमार शर्मा द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी एहतेशाम अहमद द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।
366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमे समाजवादी पार्टी से तेज बहादुर मौर्या द्वारा 02 सेट में, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया पार्टी से प्रवीण द्वारा 01 सेट में, समाजवादी पार्टी से अरशद खान द्वारा 02 सेट में, जनसत्ता दल से दिनेश सिंह द्वारा 01 सेट में, विकासशील पार्टी से अंजू बिंद द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी अमन खान द्वारा 01 सेट में, कांग्रेस पार्टी से नदीम जावेद द्वारा 03 सेट में, आम जनता पार्टी इंडिया से विकास कुमार द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह द्वारा 01 सेट में, एम आई एम से अभय राज द्वारा 01 सेट में, शिवसेना से शशि दुबे द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी इंद्रपति शास्त्री द्वारा 01 सेट में, सबका दल पार्टी से ईश्वर दयाल द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी विशाल यादव द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी अंबिका प्रसाद सोनकर द्वारा 01 सेट में, भारत राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक पार्टी से बृजेश द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी राजीव कुमार द्वारा 01 में, निर्दल प्रत्याशी मन्नालाल द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।        
 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे निर्दल प्रत्याशी पुष्पा यादव द्वारा 01 सेट में, पचासी परिवर्तन समाज पार्टी से भारत राम द्वारा 01 सेट में, भारतीय धर्म निरपेक्ष पार्टी से विशाल पांडेय द्वारा 01 सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनोज यादव द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से शैलेंद्र यादव द्वारा 01 सेट में, इंडियन नेशनल कांग्रेस से पुष्पा शुक्ला द्वारा 01 सेट में, विश्व शांति पार्टी से शीतला प्रसाद द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी से जयप्रकाश चौहान द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी मुस्तकीम द्वारा 01 सेट में, शिवसेना से आशीष कुमार द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया।
368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला नही किया गया, जिसमें निर्दल प्रत्याशी ज्योति प्रकाश के द्वारा 01 सेट में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज पटेल के द्वारा 03 सेट में, ए आई एम आई एम के प्रत्याशी रमजान अली के द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी अनिल कुमार बिंद के द्वारा 01 सेट में, वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी मत्तूलाल द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी सुनीता देवी के द्वारा 01 सेट में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दिलीप राय बलवानी के द्वारा 01 सेट में, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी अजय सिंह के द्वारा 01 सेट में, वीएमपी पार्टी के लालजी द्वारा 01 सेट में, लोक पार्टी से मुस्ताक अहमद द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।
369-मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे समाजवादी पार्टी से रागिनी सोनकर द्वारा 03 सेट में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से माला देवी द्वारा 02 सेट में, जन अधिकार पार्टी से रंग बहादुर द्वारा 01 में, राष्ट्र उदय पार्टी से अच्छेलाल गौतम द्वारा 01 में, कांग्रेस पार्टी से मुकुंदी लाल गौतम द्वारा 01 सेट में एवं आम आदमी पार्टी से प्रेम चंद गौतम द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
 370-मड़ियाहूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे भारतीय समता समाज पार्टी से अतुल कुमार द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी से अच्छे लाल यादव द्वारा 02 सेट में, राष्ट्रीय समाज पक्ष से रामधारी पाल द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से आनंद दुबे द्वारा 02 सेट में, अपना दल एस पार्टी से रविंद्र कुमार पटेल द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी संतोष कुमार निषाद द्वारा 01 सेट में, शोषित संदेश पार्टी से उषा द्वारा 01 सेट में, भारत महा परिवार पार्टी से भानु प्रकाश द्वारा 01 सेट में, बाबूराम राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति द्वारा 01 सेट में, विकासशील इंसान पार्टी से अशोक कुमार द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।  
371-जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे आम जनता पार्टी इंडिया से राकेश चौहान द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी मानिक चंद्र द्वारा 01 सेट में, भारतीय उत्तम सेना से योगेश ओझा द्वारा 01 सेट में, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जगदीश नारायण द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश दुबे द्वारा 01 सेट में, विकासशील इंसान पार्टी से धीरज बिंदु द्वारा 01 सेट में, भारतीय जन मोर्चा पार्टी से प्रवीण कुमार चतुर्वेदी द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी से विजय कुमार पाठक द्वारा 01 सेट में, भारतीय नव क्रांति पार्टी से संतोष कुमार द्वारा 01 सेट में, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से मुन्ना द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीराम द्वारा 01 सेट में, जन अधिकार पार्टी से बृजेश कुमार द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी रतन सिंह परमार द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
 372-केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे निर्दल प्रत्याशी सुभाष द्वारा 01 सेट में, भारत स्वाभिमान पार्टी श्रीराम वचन द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से डॉ0 लाल बहादुर सिद्धार्थ द्वारा एक सेट में नामांकन दाखिल किया गया।  
विधान सभा चुनाव के लिए हो रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट से लगायत पूरे जनपद में नामांकन दाखिल करने वालों द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता का जबरदस्त उलंघन किया गया यहां तक की कोविड गाइडलाइन की खूब उपेक्षा होती रही। आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षक से लेकर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी गण मौन अथवा बेखबर नजर आये थे। नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में जहां सुरक्षा और कानून व्यवस्था के नाम पर पुलिस जनों का पहरा था वहां पर नारेबाजी से लेकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ती रही लेकिन पुलिस जन मूक दर्शक बने रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया