दीवानी न्यायालय के सात अधिवक्ता बने सरकारी वकील


जौनपुर --उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए सात अधिवक्ताओं को सरकारी वकील बनाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता राकेश चंद्र मौर्य को अपर जिला शासकीय अधिवक्ता( सिविल), राजेश कुमार श्रीवास्तव को सहायक जिला  शासकीय अधिवक्ता (सिविल),, अरुण कुमार पांडे को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता  (सिविल),अरुण कुमार को नामिका अधिवक्ता (फौजदारी) सतीश कुमार रघुवंशी को नामिका अधिवक्ता (फौजदारी), विजय प्रकाश सिंह को नामिका  अधिवक्ता (सिविल ),व श्रीकांत श्रीवास्तव को नामिका अधिवक्ता (सिविल )जौनपुर के पद पर नियुक्त किया है

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश