दीवानी न्यायालय के सात अधिवक्ता बने सरकारी वकील


जौनपुर --उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए सात अधिवक्ताओं को सरकारी वकील बनाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता राकेश चंद्र मौर्य को अपर जिला शासकीय अधिवक्ता( सिविल), राजेश कुमार श्रीवास्तव को सहायक जिला  शासकीय अधिवक्ता (सिविल),, अरुण कुमार पांडे को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता  (सिविल),अरुण कुमार को नामिका अधिवक्ता (फौजदारी) सतीश कुमार रघुवंशी को नामिका अधिवक्ता (फौजदारी), विजय प्रकाश सिंह को नामिका  अधिवक्ता (सिविल ),व श्रीकांत श्रीवास्तव को नामिका अधिवक्ता (सिविल )जौनपुर के पद पर नियुक्त किया है

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*